गुरुग्राम, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम के एक बार में रेव पार्टी को कवर करने गए पत्रकारों पर शनिवार को आयोजकों और बाउंसरों की ओर से ही हमला बोल दिया गया। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-49 के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड स्थित एक कैफे में हुई। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बाउंसरों ने रिकॉर्डिंग रोकने और माइक छीनने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह पत्रकारों को बचा लिया। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...