गुरुग्राम, अगस्त 9 -- गुरुग्राम में बीते दिनों एक स्कूल में 20 साल के लड़के का शव मिला। शव मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। अब पुलिस ने हत्या के मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गुरुग्गाम के जटौली के रहने वाले कर्ण के रूप में हुई। इस मामले में आकाश और शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी भी जटौली के ही रहने वाले हैं। गुरुग्राम पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि उनको स्कूल की ओर से जानकारी दी गई कि केमिस्ट्री लैब में खून के धब्बे मिले और जांच करने के बाद स्कूल के बाथरूम में एक युवक का शव मिला। इसके बाद पुलिस आई और जांच शुरू कर दी। जांच के तीन दिन बाद पुलिस ने दो आरोपियों को...