गुरुग्राम, अगस्त 16 -- गुरुग्राम में शीतला माता रोड पर मणप्पुरम गोल्ड के ऑफिस में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि वारदात को 4 से 5 आरोपियों ने अंजाम दिया। आरोपी कुछ कैश और सोना लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने लूट की वारदात के दौरान मणप्पुरम गोल्ड के ऑफिस में मौजूद 3 कर्मचारियों को घायल भी कर दिया। गुरुग्राम पुलिस वारदात की छानबीन कर रही है। फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है। वहीं एक अन्य वारदात में जालसाजों को ठगी करने के लिए बैंक खाता मुहैया करवाने वाले एक युवक को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी 21 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है। जालसाज ने पीड़ित से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी को अंजाम दिया था। तीन फरवरी को गुरुग्राम के साइबर अपराध थाने में एक व्...