गुरुग्राम, अक्टूबर 11 -- देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल गुरुग्राम को वायु प्रदूषण के कहर से बचाने के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने इस वर्ष की कार्ययोजना लागू कर दी है। पुराने वाहनों और डीजी सेट पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एचएसपीसीबी की विंटर सीजन वर्क प्लानिंग 2025-26 में कई प्रावधान किए गए हैं। योजना के तहत वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। एचएसपीसीबी ने 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को सड़कों से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों जिलों में लगभग 15 लाख ऐसे वाहनों की पहचान की जा चुकी है। जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को इन पुराने और उच्च प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों ...