गुरुग्राम, जुलाई 19 -- कभी-कभी मजाक-मजाक में कही गई बात भी सच हो जाती है, और लोगों को जीवनभर का दुख दे जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 में रहने वाले एक शख्स के साथ जिनकी 22 वर्षीय पत्नी की मौत हाल ही में इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर हो गई। खास बात यह है कि हादसे से चंद मिनट पहले महिला मजाक-मजाक में अपने पति से पूछ रही थी कि 'अगर मैं फिसल गई तो क्या तुम मुझे पकड़ लोगे' और ऐसा कहने के चंद मिनटों बाद ही वह गिर गई और पति चाहकर भी उसे नहीं बचा पाया। इस घटना को याद करते हुए पति कहता है, 'यह मेरी बदकिस्मती थी, वरना हम एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे'। यह हादसा पिछले मंगलवार की शाम को उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी का यह जोड़ा अपनी बिल्डिंग की छत पर बैठकर बातें कर रहा था। इसी दौरान पत्नी पार्वती अचानक छत की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गई ...