गुरुग्राम, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम में दो नाबालिग बहनों के अपहरण और फिर इसके बाद उनमें से एक के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को 29 साल के एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने पिछले हफ्ते अंजाम दिया था और इसके बाद से ही फरार था। इसके बाद सोमवार को जब वह पुलिस को मिला तो उसने भागने की कोशिश की और फ्लाईओवर से छलांग लगा दी, जिसके चलते उसके दोनों पैर टूट गए। पुलिस ने ठीक होने के बाद उसकी गिरफ्तारी की बात कही है। मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने 6 और 8 साल की दो नाबालिग बहनों को किडनैप करते हुए यह वारदात की। वह उन दोनों को लालच देकर मानेसर के पास स्थित एक सुनसान जगह पर ले गया और वहां बड़ी बहन के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स की पहचान सर्वेश नाम के युवक के र...