गुरुग्राम, अगस्त 13 -- गुरुग्राम में पुलिस ने 24 साल के एक डांस टीचर व उसके दो सहयोगियों को अपनी एक नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों में से दो भाई हैं। आरोपी डांस टीचर लड़की को ब्लैकमेल करते हुए उसे 30 लाख रुपए की फिरौती के लिए धमका रहा था और ऐसा ना करने पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। हालांकि पुलिस के मुताबिक डांस टीचर, उसके भाई और उसके एक अन्य सहयोगी को मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उनके पास से एक कार और लाखों रुपए का सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय पीड़िता को डांस करने का बहुत शौक है और उसने इसी वजह से आरोपी की डांस अकेडमी को जॉइन किया था। हालांकि क्लास शुरू होने के कुछ दिन बाद ही आरोप...