गुरुग्राम, जून 15 -- गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में दीवार गिरने से वहां काम कर रहे पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों मूलरूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि पति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में दीवार गिरने से मजदूर के रूप में काम कर रहे एक जोड़े की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दंपति की पहचान प्रशांत और उसकी पत्नी लक्ष्मी के रूप में हुई है। दोनों जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी थे। वे सोहना में एक ही इमारत में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक सोसायटी के बेसमेंट में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। प्रशांत और लक्ष्मी दोनों काम कर रहे थे, तभी अचानक बेसमेंट की दीवार उनके ...