गुड़गांव, जनवरी 20 -- गुरुग्राम,संवाददाता। कई महीनों से खाली पड़े उप जिला शिक्षा अधिकारी के पद आखिरकार भर दिए गए हैं। सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम के कार्यालय में तीन अधिकारियों ने पदोन्नति के उपरांत उप जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला गुरुग्राम की ओर से सभी नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत किया गया। संघ के जिला प्रधान अशोक प्रजापति ने बताया कि लंबे समय से खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे जिले के अधिकारी सुदेश राघव ने जिला परियोजना अधिकारी गुरुग्राम के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। उनके साथ ही दीप्ति बोकन व गीता आर्य ने भी उप जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी ग्रहण की। कार्यभार ग्रहण के अवसर पर संघ की जिला कार्यकारिणी ने सभी अधिकारियों को बधाई दी और उन...