गुरुग्राम, जनवरी 21 -- गुरुग्राम के गांव हयातपुर के भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर ने रविवार देर रात को गुस्से में तीन से चार बार डिलीवरी ब्वॉय कार से कुचलने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने आर्युवेद के डॉक्टर नवीन यादव को सोमवार देर रात को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर, रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती डिलीवरी ब्वॉय टिंकू पंवार के सिर, छाती और पैरों में मल्टीपल फ्रैक्चर हैं। उसकी हालत में सुधार हुआ है।किस बात को लेकर हुई कहासुनी? पुलिस जांच में सामने आया है कि भगत सिंह कॉलोनी में डॉक्टर नवीन का घर है। करीब छह महीने पहले खुले स्टोर के बाद से ही गली में जाने के लिए उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नवीन ने पुलिस...