गुरुग्राम, जुलाई 15 -- गुरुग्राम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तेज रफ्तार में बाइक चला रहे युवक को टोकना एक बुजुर्ग को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने 25 साल के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान यूपी के बिजनौर निवासी फिरोज अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि यह वारदात बीते महीने उस वक्त हुई थी, जब बुजुर्ग रात का खाना खाने के बाद घर के पास सड़क पर टहल रहा था, तभी आरोपी युवक वहां पहुंचा और लापरवाही से बाइक चलाने लगा, इसी दौरान जब बुजु्र्ग ने आरोपी को टोका तो वह उनसे उलझ गया और फिर लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह वारदात 26 जून को हुई थी, जबकि बुजुर्ग की मौत 12 जुलाई को हुई। इस बारे में पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर माम...