गुरुग्राम, अगस्त 2 -- गुरुग्राम में प्रशासन का बुलडोजर जमकर चला। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने सेक्टर-77 स्थित एम्मार पाम हिल्स सोसाइटी में बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से बनाए गए मीटिंग हॉल को जमींदोज कर दिया। इस सोसाइटी का निर्माण आरडब्ल्यूए ने करवाया था। डीटीसीपी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तोड़े गए मीटिंग हॉल का निर्माण विभाग की अनुमति लिए बिना किया गया था और यह कन्डोमिनियम के स्वीकृत प्लान का भी हिस्सा नहीं था। इस मामला की जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, प्रवर्तन अमित मधोलिया ने बताया कि विभाग को सीएम विंडो पर एक शिकायत मिली थी। इस में बताया गया था कि सेक्टर-77 के पाम हिल्स कॉन्डोनियम एसोसिएश द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए सोसाइटी के अंदर एक अवैध निर्माण किया गया है। मधोलिया ने बताया कि इस मामले की जब जांच की गई तो सह...