गुरुग्राम, दिसम्बर 9 -- गुरुग्राम में गाय को चिकन मोमोज ​खिलाने का वीडियो वायरल होने से मचे विवाद के बीच आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक की धुनाई कर दी। उसके खिलाफ थाने में शिकायत दी गई, जिसके बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी की पहचान गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी निवासी ऋतिक के रूप में हुई है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए इंग्लिश ऑनर्स का स्टूडेंट है। स्थानीय निवासियों और संगठनों ने मांग की है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ऐसे कृत्यों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।गाय को मांस वाले मोमोज खिलाने की कोशिश कल देर रात ऋतिक सेक्टर-56 में वीडियो बनाते समय गाय के सामने मांस वाले मोमोज रखकर उन्हें खिलाने की कोशिश करता दिखा। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद वह वहां से निकल गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही गौ-रक्षा दल तुरंत सक्रिय हुआ। ...