गुरुग्राम, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को एक महिला यात्री के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विवाद गाड़ी में म्यूजिक की आवाज कम करने को लेकर हुआ था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया। यही नहीं पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 15 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे तब हुई थी जब महिला अपने ऑफिस से घर लौटने के लिए कैब बुक किया था। महिला कैब से घर लौट रही थी। उसका आरोप है कि यात्रा के दौरान ड्राइवर ने उसके साथ बदतमीजी की। कैब ड्राइवर ने उसके साथ गाली-गलौज की जिसकी वजह से उसको गाड़ी से उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार, कैब ड्राइवर के आक्रा...