गुरुग्राम, जनवरी 7 -- गुरुग्राम में प्रशासन और पुलिस विभाग ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-35 में कुख्यात गैंगस्टर कुशलपाल के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कुशलपाल के परिजनों ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम की बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर रखा था। सूचना मिलने के बाद नगर योजनाकार विभाग और निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। बुधवार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक अमला बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा और कुछ ही घंटों में अवैध ढांचों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। यह भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल...