गुरुग्राम, अगस्त 20 -- गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने बुधवार को सेक्टर 53 में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बेचे जा रहे मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) किट और सर्जिकल उपकरण बरामद किए। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जो मेडिकल स्टोर खोल रखा था, वहां से उसके संबंध में किसी तरह का कोई लाइसेंस नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने इस घटना के संबंध में सेक्टर 53 के पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जानकारी देते हुए उप सिविल सर्जन और जिले में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) के नोडल अधिकारी डॉक्टर जय प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को नानी सरकार नाम के एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी, जो सेक्टर 52 के वजीराबाद गांव के धानी चौक पर अवैध रूप से एक मेडिकल स्टोर चला रहा था। उन्होंने बताया...