गुरुग्राम, दिसम्बर 23 -- गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को एक कथित बदमाश के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। अलीपुर गांव में करीब 1000 वर्ग गज में फैला यह घर अवैध था। कार्रवाई के दौरान परिजनों ने विरोध किया और कोर्ट के स्टे का दावा किया, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने मकान के अवैध हिस्सों को गिरा दिया। बदमाश पर हत्या, रंगदारी और अपहरण के 19 मामले दर्ज हैं। उस पर 2019 में गैंगस्टर अशोक राठी की गोली मार कर हत्या का भी आरोप है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सोनू राठी ने अलीपुर गांव में करीब 1000 वर्ग गज के प्लॉट पर बिना किसी अनुमति के घर बनाया था। घर के अवैध हिस्से पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम पुलिस नगर निगम के दस्ते के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुं...