गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम। वर्ष 2025 साइबर सिटी पुलिस के लिए केवल अपराधियों की धरपकड़ का साल नहीं रहा, बल्कि यह साल सामाजिक संवेदनशीलता और जनहितकारी कार्यों के लिए भी इतिहास में दर्ज हो गया है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के कुशल मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस ने वर्दी के मानवीय चेहरे को सामने रखते हुए पर्यावरण संरक्षण, बुजुर्गों की सेवा और जीवन रक्षा के क्षेत्र में कई मिसालें पेश की हैं। गुरुग्राम पुलिस ने इस साल खुद को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में प्रस्तुत किया है। जिले के 40 पुलिस थानों में वर्षा जल संचयन प्रणाली स्थापित की गई। इस तकनीक से सालाना 34 मिलियन लीटर भूजल पुनर्भरण की क्षमता विकसित हुई है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली। पर्यावरण सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन और विभिन्न थानों के आसपास 50,000 से अधिक पौधे लगाए गए, जो भ...