गुरुग्राम, दिसम्बर 21 -- राजस्थान भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने जोधपुर में गुरुग्राम पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि एएसआई ने वाहन चोरी के एक मामले में आरोपी व्यक्ति को पुलिस हिरासत में रहते हुए परेशान न करने के बदले में 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। राजस्थान एसीबी के डीआईजी भुवन भूषण यादव ने बताया कि गुरुग्राम के पालम विहार क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके साथ मौजूद हरियाणा पुलिस के अन्य अधिकारियों की भूमिका का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम के सदर थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया। एएसआई प्रवीण कुमार शुक्रवार को आरोपी...