गुरुग्राम, दिसम्बर 23 -- गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैंगस्टर और 8 अन्य अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया। पुलिस ने जेल में बंद एक कथित गैंगस्टर रिकी की ओर से सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाई गई 'रिकी की मंडी' को भी जमींदोज कर दिया। वह हर महीने इस मंडी से लाखों की अवैध वसूली करता था। रिकी पर 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि अपराध के पैसे से प्रॉपर्टी बनाने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने बताया कि खांडसा का रहने वाला रिकी आदतन अपराधी है। वह सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में जेल में बंद है। आरोप है कि उसने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम लिमिटेड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। उसने लगभग 100 अस्थायी और 10 स्थायी द...