हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति तीन महीने पहले हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से लापता हो गया। लापता व्यक्ति के भांजे ने पुलिस को तहरीर देकर खोजबीन की मांग की है। हिमांशु नाम के युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसके मामा देवीलाल नगर, गुरुग्राम निवासी प्रकाश चंद्र 24 जून को किसी काम से रुद्रपुर के लिए निकले थे। वह पहले हल्द्वानी पहुंचे और यहां रुद्रपुर की बस का इंतजार कर रहे थे। इस बात की जानकारी उन्होंने फोन पर दी थी। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज करने के बाद ढूंढखोज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...