गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात को सुचारु बनाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रविवार को शनि मंदिर रोड और सेक्टर 21/22 टी-पॉइंट पर बने गहरे गड्ढों को खुद भरा गया। इन सड़कों पर गहरे गड्ढे होने के कारण अक्सर यातायात धीमा हो जाता था और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। इन समस्याओं को देखते हुए, यातायात पुलिस कर्मचारियों ने रेडी सीमेंट के मिक्सर मैटीरियल का उपयोग कर इन गड्ढों को भरा गया। ट्रैफिक पुलिस के इस कदम से अब इन इलाकों में यातायात का संचालन काफी बेहतर हो गया है। इस अनूठे कार्य के लिए राहगीरों और वाहन चालकों ने गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की जमकर तारीफ की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...