गुरुग्राम, दिसम्बर 31 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को गुरुग्राम पहुंचे, और यहां उन्होंने शहरवासियों को नववर्ष की एक बड़ी सौगात देते हुए 113.64 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके मौके पर उन्होंने कहा कि गुरुग्राम आज ना केवल हरियाणा का गौरव बन गया है, बल्कि पूरे देश की आर्थिक प्रगति का इंजन भी बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संतुलित, समावेशी और सतत विकास सुनिश्चित करना है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि गुरुग्राम को देश के सबसे विकसित शहरों में शामिल किया जाएगा। सैनी ने यह बातें गुरुग्राम में आयोजित 'विकसित गुरुग्राम' महारैली को संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर सीएम सैनी ने गुरुग्राम में छह विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उ...