गुरुग्राम, जुलाई 16 -- गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर में दो स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पैसे के बदले लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने की बात स्वीकार की है। गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर की एक इमारत में दो स्पा में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं मानेसर के आईएमटी सेक्टर 2 स्थित आम्रपाली बिल्डिंग में दो स्पा- ऑस्कर और गोल्डन ग्रेविटी आड़ में सेक्स रैकेट चला रही हैं। इसके बाद मंगलवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की। बुधवार को एसएचओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि हमने अपने कॉन्स्टेबल को एक फर्जी ग्राहक बनाकर दोनों स्पा सेंटरों में भेजा। उसने सं...