गुड़गांव, जून 8 -- गुरुग्राम। पेरिस में आयोजित हैंडीस्पोर्ट्स ओपन-2025 चैपियनशिप में पैरा एथलीट देवर्षि सचान ने एक बार फिर से विदेशी धरती पर परचम लहराया है। हरियाणा की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए देवर्षि ने चैंपियनशिप में तीन घंटे में दो इवेंट में खेलकर दो पदक पर कब्जा किया। इससे परिजनों में खुशी की लहर है। गुरुग्राम के सेक्टर-9 निवासी देवर्षि सचान ने दो से चार जून तक आयोजित चैंपियनशिप में एक ही दिन में तीन घंटे के अंतराल में जैवलिन थ्रो, शॉटपुट खेलकर एक रजत व एक कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। देवर्षि ने दिव्यांगता को मात देते हुए अपनी प्रतिभा का विदेश में लोहा मनवाया है। अपनी जीत से गदगद देवर्षि ने कहा कि उनके मन में हमेशा यही तमन्ना रहती है कि देश और समाज के लिए कुछ करना है। उसी सोच से वह गुरुग्राम में समाज सेवा के क्षेत्र में सबके...