गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम। पंजाब के शहर संगरूर में खेली गई सीबीएसई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गुरुग्राम के तीरंदाजों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। गुरुग्राम के खिलड़ियों ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया और एक रजत पदक व्यक्तिगत स्पर्धा में हासिल किया है। कोच कपिल कौशिक ने बताया कि गुरुग्राम टीम ने अंडर 14 आयु वर्ग में फ़ाइनल मुकाबला वाराणसी उत्तरप्रदेश की टीम के साथ खेला था और इस फाइनल मुकाबले में गुरुग्राम टीम ने स्वर्ण पदक जीता हैं। गुरुग्राम टीम में विराज वर्मा, नैतिक पाल, कनिष्क सिंगला, पृथ्वी राज सिंह चौहान टीम में शामिल थे। कोच ने कहा कि टीम कम्पाउंड स्पर्धा 50 मीटर में खेल रही थी। कोच ने बताया कि पृथ्वी राज सिंह चौहान ने व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता है। कोच ने कहा कि अब संगरूर में ही लड़कियों की प्रतियोगित...