गुरुग्राम, अक्टूबर 18 -- गुरुग्राम के सेक्टर-16 में नगर निगम जल्द पांच किलोमीटर लंबी आधुनिक सड़क बनाने जा रहा है। सड़क के साथ फुटपाथ और साइकिल ट्रैक का भी निर्माण होगा इससे साइकिल सवारों को भी सहूलियत होगी। नगर निगम ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए आठ करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है। इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह सड़क शहर में कुल 100 किलोमीटर लंबी आधुनिक सड़कों को विकसित करने की निगम की बड़ी योजना का हिस्सा होगी। सेक्टर-16 का महत्व देखते हुए यह पहल और भी खास है, क्योंकि यह क्षेत्र गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (जीआईए) का घर है और एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहां जेनपैक्ट, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सेंचर जैसी कई आईटी और बीपीओ कंपनियां स्थित हैं। इस सड़क से यहां के हजारों कर्मचारियों को आवाज...