गुरुग्राम, अगस्त 26 -- गुरुग्राम के सिध्रावली स्थित बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय की बीटेक स्टूडेंट की लाश फंदे से लटकी मिली है। प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अलवर की रहने वाली भूमिका नाम की एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक सूचना में बताया गया था कि घटना से पहले भूमिका अपनी एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई थी। सूचना मिलने पर बिलासपुर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...