विकासनगर, नवम्बर 1 -- लापता बताया जा रहा हमरो गांव का सोनू पुलिस को गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता हुआ मिला। पिछले दिनों उसके परिजनों ने पुलिस चौकी साहिया में गुमशुदगी दर्ज कर सोनू को ढूंढने की मांग की थी। सोनू ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। घर का नंबर भी उसे याद नहीं था, जिस कारण वह संपर्क नहीं कर पाया। रणदेई पत्नी स्व. नागचंद्र निवासी ग्राम हमरो दातनू ने तहसील कालसी में तहरीर देकर बताया था कि उनका बेटा सोनू खन्ना गुरुग्राम हरियाणा की फैक्ट्री में नौकरी के लिए गया था, लेकिन चार अक्तूबर से उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसका फोन कोई दूसरा व्यक्ति उठा रहा है और पैसों की मांग कर रहा है। जिसके बाद 17 अक्तूबर को तहसील कालसी में सोनू खन्ना की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से भी सोनू की खोजबीन म...