गुरुग्राम, अगस्त 16 -- गुरुग्राम के तावडू-सोहना रोड पर शनिवार को तड़के एक तेज रफ्तार डम्पर ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि डम्पर चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। सदर ताउरू पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतकों की पहचान राहुल (30) और उसके दोस्त अजय (27) के रूप में हुई है। दोनों तावडू निवासी हैं। दोनों दिल्ली के कालकाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद कार से तावडू लौट रहे थे तभी शनिवार को तड़के लगभग 3 बजे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने बताया कि डम्पर की टक्कर से कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि डम्पर चालक तेज स्पीड और लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे में जान गंवाने वाला अजय दो बेटियों...