रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- नानकमत्ता, संवाददाता। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब के महासचिव अमरजीत सिंह ने डीएम व एसएसपी रामपुर को पत्र लिखकर मांग की है कि यूपी के बिलासपुर स्थित गुरुद्वारा पसियापुर बाबा दीप सिंह से श्री गुरुग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को हटाकर किसी अन्य गुरुद्वारा साहिब में स्थापित किया जाए। मांग पत्र में कहा गया है कि गुरुद्वारा पसियापुर बाबा दीप सिंह में दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके चलते आए दिन हंगामा होता है। 15 सितम्बर को दोनों पक्षों के बीच कब्जे को लेकर फायरिंग भी हुई थी। वर्तमान में वहां पुलिस बल तैनात है। इस तरह की घटनाओं से श्री गुरुग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी की आशंका बनी रहती है। एक पक्ष ने वहां समाधि होने का दावा भी किया है, जबकि श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर से समाधियों...