हरिद्वार, जून 7 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि के दस छात्रों का चयन नौकरी के लिए नामी कंपनी में हुआ है। विवि के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सुयश भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कंपनी ने 10 छात्रों का चयन किया है। कंपनी की ओर से बीबीए के तीन छात्र अंकुर शर्मा, हर्ष शर्मा एवं शिवम अरोड़ा तथा एमबीए के छह छात्र आकांशु चौधरी, अभिषेक पाल, जनक कुमार, कैफ अन्सारी, समीर हुसैन एवं उस्मान अली और छात्रा हिमांशी राजपूत को चयनित घोषित किया। विवि की कुलपति प्रो. हेमलता के. एवं कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...