हजारीबाग, जनवरी 24 -- हजारीबाग प्रतिनिधि गुरुकुल कोचिंग संस्थान, गुरुकुल इंटर कॉलेज, गुरुकुल कंप्यूटर अकादमी में सरस्वती पूजा विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह के साथ मनायी गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने माता सरस्वती की पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना की और शिक्षा का वरदान मांगा। इस अवसर पर गुरुकुल कोचिंग के निदेशक जेपी जैन एवं प्रबंध निदेशिका शिप्रा जैन ने बताया कि संस्थान ने 23 वर्षों से सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मानवता की सच्ची सेवा के तहत वृद्धाश्रम के सम्मानित बुजुर्गों मूक बधिर बच्चों, आदिम जनजाति विद्यालय के विद्यार्थियों, दिव्यांग बच्चों के बीच वस्त्र भोजन पठन सामग्री कॉपी पेन मिठाई केक फल बिस्किट एवं अन्य सामग्री का वितरण विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर अमरदीप सर, सचिन, करिश्मा, मीनाक्षी, साक्षी, मुकेश,वार्ड पार...