बोकारो, जनवरी 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के आमतल काशीझरिया में आनंद मार्ग संचालित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के तीन बस व एक वैन को असमाजिक तत्वों ने गुरुवार देर रात आग के हवाले कर दिया। तीनों बसें व टाटा मैजिक वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आगजनी में लगभग दो करोड़ की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस नजारे को स्कूल गार्ड व निदेशक समेत अन्य कर्मी बेबस होकर देखते रह गए। क्योंकि असमाजिक तत्वों ने नापाक मंसूबे को साधने से पहले स्कूल कैंपस के अंदर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को काटकर डिस्कनेक्ट कर दिया। फिर कैंपस में बने कमरों में सो रहे गार्ड देवीलाल महतो निदेशक कृष्ण गोपाल पांडेय व अन्य कर्मी का दरबाज बाहर से बंद कर दिया। आग की लपटों को देख स्कूल में मौजूद लोगों की नींद खुली, पर वो बाहर नहीं निकल पाए। स्कूल के निदेशक कृष्ण गोप...