हरिद्वार, सितम्बर 11 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिलों की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। पाठ्यक्रमों में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर छात्र-छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने बताया कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए और कई पाठ्यक्रमों में खाली रह गई सीटों को लेकर दाखिलों की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में बीए, एमए में हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, वेद, संस्कृत, योग, ज्योतिष, बीजे हिंदी पत्रकारिता और बीएससी, एमएससी में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, माइक्रो बायोलॉजी, पर्यावरण और जंतु विज्ञान आदि पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं। इ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...