हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में तीसरे दिन भी कुलसचिव कार्यालय के बाहर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। कर्मचारियों ने प्रभारी कुलपति की तैनाती और कुलसचिव की वापसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन के चलते तीसरे दिन भी कुल सचिव कार्यालय पर ताला ही लटक रहा। दूसरे पक्ष की ओर से कुलसचिव बनाए गए डॉ. विपुल शर्मा भी कुल सचिव कार्यालय में नहीं पहुंचे। विश्वविद्यालय के कर्मचारी बुधवार को यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेंद्र मलिक के नेतृत्व में कुल सचिव कार्यालय पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...