पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय रामबाग स्थित पूर्णिया गुरुकुलम में महर्षि बाल्मीकि जयंती पर सेवा कार्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय कुमार सिंह ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि की जयंती और गुरुकुलम में आयोजन का साफ संदेश है कि शिक्षा में रामत्व और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का परचम भावी पीढ़ी के हाथों में मजबूती से हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने कहा कि गुरुकुलम की व्यवस्था पूर्णतः समाज द्वारा संपोषित है। इसमें रह रहे बच्चों से शिक्षा,भोजन और आवास के नाम पर कुछ नहीं लिया जाता है। इसीलिए हमलोग सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए बच्चों को पढ़ाई में यथा संभव सहयोग स...