गया, अगस्त 27 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के नगवा गांव टोला तक्या निवासी युवक ने दो व्यक्तियों पर शराब कारोबारी को छुड़ाने के नाम पर 10 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि 12 अगस्त को छापेमारी में बद्री भुइयां के घर से पांच लीटर देसी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया था। बाद में कारोबारी के पुत्र राजेश कुमार से दो लोगों ने छुड़ाने का झांसा देकर राशि ले ली। इस मामले में पीड़ित ने गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...