गया, सितम्बर 2 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के बैजू बिगहा मल्लाह टोली से रविवार की रात घर के बाहर खड़ी सुनैना देवी की बाइक चोरी हो गई। चोरों के बाइक स्टार्ट करते ही गांव के लोग जाग गए और एक युवक ने पीछा करते हुए चोरों की फोटो व वीडियो खींच ली। बावजूद इसके चोर बाइक लेकर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई गुरुआ पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी की। दबिश बढ़ने पर चोरों ने गुरुआ थाने के पास ही बाइक छोड़ दी और भाग निकले। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और मिले फोटो के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...