मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। दिवाली के त्योहार को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। अतिक्रमण के चलते खरीदारी करने जाने वाले लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। इसी के चलते शनिवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई। हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...