चतरा, दिसम्बर 15 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। लावालौंग थाना क्षेत्र के कदहे गांव से विगत 9 दिसंबर की रात गुम हुए छह माह के मासूम बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी महिला को हिरासत में लिया है। बच्चे की बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे के पिता निलेश कुमार गंझू ने लावालौंग थाना में आवेदन देकर बताया था कि 9 दिसंबर की रात उनकी पत्नी के साथ सो रहे जुड़वा बच्चों में से एक छह माह का बच्चा सुदर्शन कुमार अचानक गायब हो गया। मामला दर्ज होते ही लावालौंग थाना पुलिस सक्रिय हुई और जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर व्यापक स्तर पर जांच शुरू की गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी की, संदिग्धों से पूछताछ की तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। कड़ी मशक...