बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- बलिया। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सौंप दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि दो अलग-अलग जगहों से मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बरामद कर उनके वास्तविक मालिक थाना क्षेत्र के बलिया दुर्गास्थान निवासी साधुशरण यादव के पुत्र पंकज यादव व छोटी बलिया वार्ड नं.आठ निवासी मो. बारिद के पुत्र मो. मजहर को सुपुर्द कर दिया गया है। खोया हुआ मोबाइल मिलने पर दोनों मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...