साहिबगंज, सितम्बर 10 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। दरियापुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद इश्तियाक ने गुमानी नदी से बरसात के समय आने वाली बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर बरहड़वा सीओ व बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मुखिया ने बताया कि बरहेट स्थित गुमानी बराज परियोजना का संचालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। पानी कब छोड़ा जाता है और कब बंद किया जाता है, इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं मिलती। उन्होंने मांग की कि बराज के संचालन के लिए एक कमेटी गठित की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लोगों को समय रहते सूचना मिल सके। उन्होंने रेलवे से समन्वय स्थापित करने की भी बात कही। उन्होंने दावा किया कि बरहड़वा- बोनीडांगा रेलखंड पर स्थित रेलवे पुल संख्या 397 का मुंह रेलवे ने बोल्डर क्रेटिंग कर छोटा कर दिया है। नदी के प्रवाह में की गई इस छेड़छाड़ के कारण गुमानी नद...