संभल, जनवरी 13 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी में सोमवार को ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना में बिजली का तार टूट गया और सड़क किनारे खड़ा एक पेड़ गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, गांव के मुख्य मार्ग से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्राली में अत्यधिक ऊंचाई और वजन वाले गन्ने भरे हुए थे। इसी कारण सड़क किनारे लगे बिजली के तार टूट गए और पेड़ भी गिर गया। घटना के समय सड़क पर कई लोग मौजूद थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे। ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी और बिजली सप्लाई को कटवाया, जिससे किसी बड़ा हादसा होने से बच गया। टूटे तारों के कारण कुछ समय के लिए इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित रही, वहीं गिरा पेड़ सड़क पर आवागमन में भी बाधा डाल रहा था। स्थानीय...