काशीपुर, जनवरी 21 -- बाजपुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत गुमसानी की महिला प्रधान सना ने गांव के ही पूर्व प्रधान जमील अहमद समेत तीन लोगों पर विकास कार्यों में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में गुमसानी की ग्राम प्रधान सना ने आरोप लगाया था कि गांव के पूर्व प्रधान जमील अहमद, नासिर अली और खालिद उन्हें स्वतंत्र रूप से कार्य नहीं करने दे रहे हैं। आरोप है कि जब भी गांव में विकास कार्य शुरू कराए जाते हैं, तो यह लोग अड़ंगा पैदा करते हैं। कहा था कि मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे विकास कार्यों में ये लोग रंगदारी मांग कर परेशान कर रहे हैं। प्रधान का आरोप था कि विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह और उनका परिवार दहशत में है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि...