सीतापुर, दिसम्बर 21 -- सिधौली, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बिहार से गुमशुदा व्यक्ति को उनके परिवार के सुपुर्द किया। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि बिहार औरंगाबाद के छतर दरवाजा निवासी इंद्रजीत की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। बीते 16 दिसंबर को घर से निकलकर घूमते हुए सिधौली आ गए। पुलिस को वह अकेले मिले, उनसे पूछताछ कर उनके पास से मिले कागजात के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया। रविवार को इंद्रीत के बेटे राहुल के हवाले उन्हें कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...