पटना, दिसम्बर 7 -- बिहार में आम लोगों की सुविधा के लिए सिटीजन सर्विस पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। इस पोर्टल के अस्तित्व में आ जाने के बाद अब लोग घर बैठे-बैठे पुलिस सेवा का लाभ ले सकते हैं। राज्य के नागरिकों को वाहन चोरी से लेकर किसी भी गुम संपत्ति या गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी देने के लिए अब थाने का चक्कर नहीं लगाना होगा। नागरिकों को इस पोर्टल के जरिए किराएदार से लेकर घरेलू नौकर व चालक आदि का ऑनलाइन सत्यापन कराने, नि:शुल्क एफआईआर की कॉपी लेने, गुप्त सूचना देने आदि की भी सुविधा मिलेगी।जुलूस की अनुमति लेने की भी सुविधा पोर्टल पर गुम या चोरी हुई संपत्ति की सूचना तथा गुमशुदा या अपह्नत व्यक्ति की सूचना देने को लेकर अलग-अलग ऑइकॉन बनाये गए हैं। इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से घरेलू नौकर, चालक, किराएदार का सत्यापन भी ऑनलाइन कराया जा सकेगा। पुलिस स...