गुमला, जुलाई 16 -- गुमला, संवाददाता । अब गुमला जिले के कैंसर पीड़ितों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सदर अस्पताल परिसर में कैंसर डे केयर सेंटर की स्थापना की गई है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित ने किया। उन्होंने इसे जिले के लिए एक बड़ी चिकित्सा उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब कैंसर रोगियों को इलाज के लिए रांची या अन्य शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। सेंटर में प्रत्येक सोमवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा नि:शुल्क कीमोथेरेपी दी जाएगी। सभी आवश्यक दवाइयां पहले से उपलब्ध करा दी गई हैं। डीसी ने कहा कि यह सेवा विशेष रूप से ग्रामीण और कमजोर वर्ग के मरीजों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है ताकि उन्हें समय पर समुचित उपचार मिल सके। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं के विकेंद्रीकरण और सुलभता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएस डॉ. श...