गुमला, जनवरी 24 -- गुमला प्रतिनिधि जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोदांग के समीप गुमला-लोहरदगा शुक्रवार देर शाम हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई,जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान विशनपुर निवासी 20 वर्षीय छोटे उरांव और 21 वर्षीय अर्जुन उरांव के रूप में की गई है। वहीं आदर निवासी 19 वर्षीय दीपक भगत इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर आदर की ओर से मसरिया डैम घूमने जा रहे थे। इसी दौरान दोदांग के पास एक तीखे मोड़ पर बाइक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। हादसा इतना गंभीर था कि तीनों युवक सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ...