गुमला, अगस्त 27 -- गुमला। 31 अगस्त को सरना समिति गुमला की विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11 बजे से लोहरदगा रोड उरांव क्लब,दुन्दुरिया में आयोजित होगी। बैठक में जिले और राज्य के सभी सरना स्थलों का सीमांकन व घेराबंदी,पेसा अधिनियम के शीघ्र क्रियान्वयन,पहनई जमीन की सुरक्षा तथा सामाजिक संस्थाओं से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।इस विशेष बैठक में सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फुलचंद तिर्की उपस्थित रहेंगे। गुमला जिला सरना समिति के अध्यक्ष हान्दु भगत ने सभी सदस्यों और समाज के लोगों से आग्रह किया है कि बैठक को आवश्यक समझते हुए अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...